आखिर क्या हुआ था 2019 में ?
कुछ साल पहले की बात है जब 15 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत के पुलवामा पर आतंकी हमला किया था। और इस हादसे के बाद पूरे भारत की बस एक ही मांग थी सरकार से की एक बार फिर पाकिस्तान पर स्ट्राइक की जाय। और सरकार ने ऐसा ही किया ।
भारत ने पाकिस्तान पर 27 और 28 फरवरी को एयर स्ट्राइक की। भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की ओर वहा के आतंकी ठिकानों पर घुस कर उन्हे तबाह कर दिया। और लगभग 300 से ज्यादा आतंकी मार गिराए।
इस हादसे के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव काफी बढ़ गया था और दोनो में युद्ध होने ही वाला था। यह बात अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अपनी एक किताब में बयान की थी। वह लिखते है की भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध के सिर्फ एक कदम दूर थे।
भारत और पाकिस्तान दोनों की सेना बॉर्डर पर तैनात थी दोनो के मिसाइल भी टारगेट पास सेट थे परमाणु मिसाइल भी दागी जा चुकी थी। और तो और सिर्फ एक बटन दबाने की देर थी। और दोनो देस परमाणु युद्ध के लिए तैयार थे । अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के चीफ आर्मी कमांडो के साथ बात की ओर उन्हे समझाया की इस युद्ध को वो नही जीत सकते। और उन्हे कोई भी गलत कदम उठाने से मना कर दिया। भारत को भी अमेरिका ने कहा की उन्हे परमाणु युद्ध नहीं करना चाहिए।
लेकिन यह सारी परमाणु युद्ध की बात करना ओर सबको बताना ये एक पाकिस्तान की चल थी। जिसमे वो फेल हो गया। असल में पाकिस्तान परमाणु युद्ध की बात कर के अमेरिका का और दुनिया का ध्यान खींचना चाहता था। और कुछ नही। पाकिस्तान अच्छे से जानता था की वो सिर्फ थोड़ा सा भारत उड़ा सकता है लेकिन भारत पूरा पाकिस्तान उड़ने की क्षमता रखता है।
ये बात अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी किताब में बता कर उन सभी लोगो का मु बंद कर दिया जो लोग भारत की सरकार से एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते थे । इस बयान के बाद सबको पता चल गया की असल में भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर के उसके आतंकी मार गिराए थे।


